STORYMIRROR

Ankita kulshrestha

Tragedy

4  

Ankita kulshrestha

Tragedy

रिश्तों का मोल

रिश्तों का मोल

1 min
408

जब पैसा सर चढ़ जाता है

रिश्तों का मोल भुलाता है

ये हर इंसाँ की फितरत है

जो सहता है झुक जाता है


करके खुद सत्तर काम गलत

औरों में ऐब दिखाता है

जिस दीपक तले अँधेरा है

पथ गैरों को समझाता है


है मुर्दों की पहचान अकड़

फिर क्यों कर अकड़ा जाता है

हट्टी कट्टी जिसकी लाठी

वो कुर्सी पर जम जाता है


तुम ज्ञानी चाहे जितने हो

बस ढोंगी पूजा जाता है

है झूठों का बोला-बाला

सच तड़प-तड़प मर जाता है


सत पथ पर नित चलता जाता

हाँ 'श्रेष्ठ' वही कहलाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy