STORYMIRROR

Ranjeeta Dhyani

Tragedy Classics Fantasy

4  

Ranjeeta Dhyani

Tragedy Classics Fantasy

रहस्यमयी सफ़र

रहस्यमयी सफ़र

1 min
370

कल क्या हो पता नहीं

खुशी हो या गम पता नहीं

कोई नया साथी मिल जाए

या अपना कोई दूर हो जाए


दुनिया के रंग-ढंग समझ न आए

तर्कशास्त्र भी कोई काम न आए

साथ निभाने की बातें करते लोग ही

कब आस्तीन का सांप बन जाएं?


जीवन की सादगी यूं गुम हो जाए

क्या मालूम कब किसे अहं छू जाए

माया में डूबे हुए सिकंदर ना जाने

कब मुंह के बल गिर जाए........?


निर्धन व्यक्ति की निर्धनता

क्या पता कब छूमंतर हो जाए

उसके ईमान का मीठा फल ही......

उसकी ज़िंदगी की संजीवनी बन जाए


चल पड़ा था जो कुमार्ग पर

आज सुमार्ग की ओर बढ़ जाए

या बांटता फिरता था जो ज्ञान के मोती

आज वही घोर अपराधी बन जाए.....


ज़िन्दगी की इस भागदौड़ में मानो

कोई पल बुरा कोई हसीं बन जाए

खट्टे-मीठे अनुभव से मिलकर....

ये रहस्यमयी सफ़र तय हो जाए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy