रातो को जागने का सिलसिला
रातो को जागने का सिलसिला
सांसे जिस रोज खत्म हो जाएगी
मेरी लिखी कहानियाँ भी खत्म हो जाएगी
परेशान परेशान से है इस वक्त जिंदगी
कहानियाँ खत्म नही हुई है अब तक
ऐ मौत मुझे तुझसे मोहब्बत है
फिर क्यों तू मुझसे खफा खफा है
आ गले लगा ले हम तुझको
और अपनी कहानी को अंजाम तक
पहुँचा दे हम
दिल ऊब सा गया है इस जहाँ से मेरा
कोई उम्मीद की किरण अब नजर आती नही
दिल चाहता है चैन की नींद सो जाएं हम
फिर ना कोई सुबह हो मेरी जिंदगी की
ये रातो को जागने की कहानियाँ खत्म हो
ये तन्हाईयो का आलम अब खत्म हो जाये
किसी के इंतजार की कहानियाँ अब खत्म हो
खत्म हो खत्म हो यह सिलसिला रातो के अफसानों का
