राष्ट्रभाषा हिंदी
राष्ट्रभाषा हिंदी
हिंदी भाषा यंह राष्ट्रभाषा है,
हिंदी गाथा सदियो पुराणी,
सादगी,सरलता हिंदी के गहने,
सब मिल करे हिंदी की अगवाणी।
हिंदुस्थान की हिंदी भाषा,
यंह है अविनाशी अविचल,
हर को लुभाती मनभावण,
निलगगनं में जैसा चंदा शितल।
बालक जब पहला शब्द बोले,
शब्द है वंह हिंदी का उच्चारण,
खिलखिलाता है ये भूमंडल,
गदगद होये मॉ का तनमन।
सभी धर्म के सभी पंथ के,
हर कोई हिंदीपर है कुर्बान,
देश की अनमोल है धोरोहर,
करे हम सब हिंदीपर अभिमांन।
