STORYMIRROR

Meenakshi Kilawat

Others

2  

Meenakshi Kilawat

Others

छोटी छोटी बातों में

छोटी छोटी बातों में

1 min
13.9K


छोटी छोटी बातों में

न जाने क्यूँ होती है वारदातें

होती है ये जिन्दगी में अचानक

मन भी हो जाते हैं सर्द कायनातें ।।


समय जाने के बाद

करते है फिर उसकी याद,

गढ़ते है वाकयात

जिन्दगी बेरौनक होने के बाद।।


वो जो अनजाने से पल

तन्हाईयों सें संभल संभल

ढल जाते वो आजकल

रंग अपने बदल बदल।।


वही है डगर, वही है सफ़र

नहीं है साथ राह की डगर

टूटे सारे सपनों के वो महल

वो सपने वो दिन गये किधर।।


Rate this content
Log in