गांधी व शास्त्री
गांधी व शास्त्री
महात्मा गांधी शास्त्री जयंती
हम उनको आज याद करेंगे
हिंद देश के जगमगाते सितारे
सत्य शांति का साज चढ़ायेंगे।
देशप्रेम की जलाई ज्योति
स्वतंत्रता दी अनमोल हमें
दिखलाया मूल्य धरा का
इन आजादी के दिवानों ने।
जगमगाकर आये थे सितारे
धरती को उजाला देने
दिखाई राह मानवता की
डाला डेरा यहाँ खुशियों ने।
सर्वधर्म समभाव बतलाया
मशाल जलायी शांति की
सच्ची राह अपनाकर के
लाज बचायी अपने देश की।
वीर सपूत बापूजी ने किये
सत्याग्रह अनोखे मूल्यों में
झूझकर कण-कण, तन-मन से
रची दास्तानें इतिहासों में।
