STORYMIRROR

राजदुलारी बिटिया प्यारी

राजदुलारी बिटिया प्यारी

1 min
15.1K


चाँद चकोरी सी रेशम की डोरी सी

राज दुलारी मेरी बिटिया प्यारी


कोमलता कलियों सी चंचलता नैनो सी

सौन्दर्य की परिभाषा वो न्यारी


अविरल संगीत सी निर्मल प्रीति सी

शोभा मेरे अंगना की मतवारी


मनमानियाँ करती हठी नटखटी

अटपटी अठखेलियाँ करती सारी


झिलमिल सितारों सी सावन बहारों सी

महकाती हरदम मेरी फुलवारी


रंग-बिरंगी वो इठलाती तितली सी

इतराती हर पल जैसे सुकुमारी


झोलियाँ ख़ुशियों से रहे भरी सी

ना जुदा हो अधरों से मुस्कान तुम्हारी


मेरे जीवन की हो तुम्ही सफलता सी

अार्शीवाद से भरेगी तुम्हारी पिटारी


चाँद चकोरी सी रेशम की डोरी सी

राजदुलारी मेरी बिटिया प्यारी । 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children