STORYMIRROR

Nand Kumar

Action

4  

Nand Kumar

Action

प्यारे हिन्दुस्तान

प्यारे हिन्दुस्तान

1 min
227

मेरी जान है तू मेरी शान है तू, तू ही मेरा अरमान ।

कोटि कोटि कंठो ने मिलकर, किया तेरा गुणगान ।

जय हो जय हो जय हो, तेरी प्यारे हिन्दुस्तान ।।


हम सब के तुम जीवन दाता, हम सब तेरी है संतान ।

अपना फर्ज निभातेे रखते,हम सबका तुम ध्यान ।

जय हो जय हो जय हो, तेरी प्यारे हिन्दुस्तान ।।


आज तुम्हारे दिल की पीड़ा, का मुझको है भान ।

भाई भाई लडे धरा को, बना रहे श्मशान ।

जय हो जय हो जय हो,तेरी प्यारे हिन्दुस्तान ।।


बोट की खातिर नेता अब तो, कर्त्तव्यो का रखे ना ध्यान ।

जाति धर्म की आड मेे निशिदिन, करे चमन तेरे वीरान ।

जय हो जय हो जय हो,तेरी प्यारे हिन्दुस्तान ।।


करो न चिंता एक बार फिर, होगा सिहो का गर्जन ।

भयाक्रान्त हो रिपुुुजन तेरे,भूल जाएगेे सारी शान ।

जय हो जय हो जय हो,तेरी प्यारे हिन्दुस्तान ।।


विश्व पटल पर फिर से तेरा,होगा जय जय गान ।

ध्वव त्रिवर्ण ना झुकने देगे,जब तक तन मे जान ।

जय हो जय हो जय हो तेरी प्यारे हिन्दुस्तान।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action