STORYMIRROR

Neerja Sharma

Drama

3  

Neerja Sharma

Drama

प्यारा दोस्त

प्यारा दोस्त

1 min
239

गर हो कोई पालतु डाग 

घर का माहोल बदल जाता

सारा घर उसके पीछे होता 

वह सबके के पीछे आता।


खिलौना घर का बन जाता 

बच्चा हो या होता कोई बड़ा

सबसे लाड है वो लड़ाता 

सबके बीच ही रहे यही चाहता।


जैसे जैसे बड़ा होता है 

प्यार अधिक गहराता है

कोई डाँटे या फटकारे 

सब पर हक जमाता है।


चाहे है वह मूक प्राणी 

पर हमारी भाषा समझता 

घर का सदस्य बनकर 

वह घुलकर रहता ।


सबसे वफादार यह होता

मालिक की हर मानता

जो पालतु इसे बनाता

इसके बिन न रह पाता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama