STORYMIRROR

Sanket Potphode

Romance

3  

Sanket Potphode

Romance

प्यार

प्यार

1 min
231

अब जिंदगी थम सी गयी है

जबसे तुमसे मिला हूँ

अब तो हर पल सताता है

जबसे तुमसे दूर गया हूँ


संभलता नहीं अब मुझसे

यूँ अकेले पल बिताना

पता नहीं पहले क्यों नहीं सुझा

यह प्यार तुमसे जताना


अब जरूरी सा हो गया है

तुमसे मिलना, बातें करना

अब तो रुकता ही नहीं है

बेवजह हँसना, मुस्कुराना,


कह दो पागल मुझे

इश्क़ मोहब्बत में सब जायज़ है

सब भले अंजान रहे इससे मगर

मेरी मोहब्बत का

गवाह यह कागज़ है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance