जिंदगी एक ख़्वाब है
जिंदगी एक ख़्वाब है


जिंदगी एक ख़्वाब है
उसे जीना पड़ता है,
और कोई ख़्वाब टूट जाये
तो तकिया भिगोकर सोना पड़ता है,
नींद तो बहुत आयेगी
थोड़ा जाग कर तो देखो,
अगर जिंदगी चलने से रोके
तो थोड़ा भागकर तो देखो,
भागना तो तुम्हें है ही
थोड़ा रुक कर तो देखो,
अगर हवा का रुख बदल जाये
तो थोड़ा झुक कर तो देखो,
झुकना किसे पसंद है
पर करना पड़ता है,
क्योंकि जिंदगी एक ख़्वाब है
उसे जीना पड़ता है