STORYMIRROR

Sanket Potphode

Inspirational

2  

Sanket Potphode

Inspirational

जिंदगी एक ख़्वाब है

जिंदगी एक ख़्वाब है

1 min
422

जिंदगी एक ख़्वाब है

उसे जीना पड़ता है,

और कोई ख़्वाब टूट जाये

तो तकिया भिगोकर सोना पड़ता है,


नींद तो बहुत आयेगी

थोड़ा जाग कर तो देखो,

अगर जिंदगी चलने से रोके

तो थोड़ा भागकर तो देखो,


भागना तो तुम्हें है ही

थोड़ा रुक कर तो देखो,

अगर हवा का रुख बदल जाये

तो थोड़ा झुक कर तो देखो,


झुकना किसे पसंद है

पर करना पड़ता है,

क्योंकि जिंदगी एक ख़्वाब है

उसे जीना पड़ता है


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Inspirational