प्यार से कह देते
प्यार से कह देते
प्यार से कह देते
हम भी मना नहीं करते
रास्ते वहीं रहते हैं
राही बदलते रहते हैं
लब को संकोच था कहीं
नजरों से खरोच देते वहीं
दिले हाल समझ जाता
मन मौन ही रह जाता
तेरी नादानियों ने गजब किया
मेरी खामोशीयों को छेड़ दिया
एक बार कह देते
राह ही बदल देते !!

