STORYMIRROR

Ritik Malviya

Romance

3  

Ritik Malviya

Romance

प्यार की शुरुवात

प्यार की शुरुवात

1 min
706

मिलकर उनसे लगता है,

जैसे खुद से मिलने लगा हूं।

कभी मुस्कुराने की वजह ढूंढता था,

अब उसे याद कर मुस्कुराने लगा हूं।

बात कर उससे लगता है,

जैसे सारे जहां की खुशी मिल गई हो।

याद करता हूं तो लगता है,

जीने की एक वजह मिल गई हो।

परेशान करने का दिल तो नहीं करता उसे,

दिल को तो तकलीफ पहुंचती है।

पर फिर लगता है, कि ये हमारे साथ होने की एक शुरूआत है। 

उसने बदला है हमें थोड़ा सा,

कभी हम कुछ भी नहीं हुआ करते थे,

और आज बहुत कुछ बन गए है।

इसके पीछे और कोई नहीं मेरी मोहब्बत है

और उनका प्यार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance