STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Romance Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Romance Inspirational

तुम्हारे इंतजार में

तुम्हारे इंतजार में

1 min
216

तुम्हारे इंतजार में रात भर कश्तियों में घूमता रहा

तुम ना आये प्रिय मिलने नीर नयनों से बहता रहा


हर तरह से यत्न कर मैंने तुम्हें मिलने यहाँ बुलाया

प्यार से कभी मनुहार से तुम्हें आवाजें मैं देता रहा


दिन से कब शाम कब रात हो गई कुछ ध्यान नहीं

पलकों में नींद नहीं अकेला ही रात भर जगता रहा


इन्तजार में तुम्हारी मैंने यादों के दीप इतने संजोये

रात भर इन दीपों को कभी जलाता कभी बुझाता रहा


बुलाया जिसे वो तारा व्योम में कहीं ना दिखा मुझे

अपने मन की व्यथा रात भर कश्ती को सुनाता रहा


अश्रु मेरे ही विरह के गीत बनकर आँखों से बहने लगे

अंत समय आ गया मैं साँसों का ऋण यूँ चुकाता रहा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract