Hot - Hot
Hot - Hot
दिल है दोनों तरफ हाट हाट ,
फिर भी बात न कोई साफ - साफ
लगी है दोनों तरफ आग ,
फिर भी जला न कुछ खास
जलते है दोनों अंदर ही अंदर ,
तपन आती न फिर भी बाहर
कशमकश में है जिन्दगी ,
जैसे दलदल में है जिंदगी
एक दूसरे के लिये मरते है दोनों ,
फिर भी कहने से डरते है दोनों
एक दूजे के लिये बहते है दोनों ,
फिर भी जैसे अलग रहते है दोनों
फिर भी दिल है हाट हाट ,
फिर भी बात न कोई साफ - साफ
फिर .... हाट हाट। फिर ..............साफ ------2

