हैप्पी बर्थडे
हैप्पी बर्थडे
हम भूल गये थे ,
कि आज कुछ है।
हम भूल गये थे ,
कि आज कुछ है।
जब जगे तो याद आया ,
बात तो कुछ है ।
जब जगे तो याद आया ,
बात तो कुछ है ।
पर याद न आया ,
कुछ विचार न आया ।
सोचते , सोचते मै तो
परेशान हो आया ।
जब मोबाइल खोला तो ,
हैरान हो आया ।
ये देखकर कि ---------
जानेमन का
हैप्पी बर्थडे
है आज आया
जानेमन का
हैप्पी बर्थडे
है आज आया।

