देख लुँगा
देख लुँगा
1 min
11
समंदर कहता है
नदी को बहने दो , देख लुँगा।
तूफान कहता है
हवा को बहने दो , देख लुँगा।
आसमा कहता है ,
बादल को भङकने दो , देख लुँगा।
और जमी कहती है
आसमा को फङकने दो , देख लुँगा।
और वो कहता है
तुम मुहोब्बत करो मेरी जान
तुम मुहोब्बत करो मेरी जान
तुम्हारे घरवालो को,
तुम्हारे रिश्तेदारो को , मै देख लुंगा........

