प्यारा रिश्ता
प्यारा रिश्ता
प्यार का रिश्ता है पति-पत्नी का
प्रतीक है एक दूजे की आस्था का
जीवन की राहों पर साथ चलने का
हैं समर्पण व सहारा एक दूजे का
होते साथी मुसीबत के समय का
बनते सामर्थ व शक्तिशाली एक दूजे का
खुशियों के लम्हों में मिलकर, नाचने का
प्यार की बाँहों में खो जाने का
अपने प्यार में सर्वदा रहने का
यह प्यारा रिश्ता है पति पत्नी का ।
एक दूसरे के प्रेरणा स्रोत का
एक दूसरे की बाधा निवारण का
जीवन के अंधेरे क्षणों में
रोशनी के स्रोत बनने का
यह प्यारा रिश्ता है पति पत्नी का
यह अनमोल रिश्ता है पति पत्नी का ।।

