प्यार का नशा
प्यार का नशा
तेरे प्यार का नशा चढ़ा है,
नशे में मुझे मदहोश होने दे,
मौसम इतना हसीन बना है,
तेरी गज़ल मुझे गाने दे।
तिरछी नज़र तेरी है सनम,
नज़र से घायल मुझे होने दे,
घायल होकर पीड़ा सहूंगा मैं,
तेरी गज़ल मुझे गाने दे।
तेरे यौवन का दीवाना हूँ मैं,
तेरे यौवन में मुझे बहने दे,
भान भूल कर तेरे यौवन में,
तेरी गज़ल मुझे गाने दे।
मयखाने में आजा सनम तू,
शोर मयखाने में मचने दे,
प्यार की ज़ाम पी कर "मुरली",
तेरे गज़ल मुझे गाने दे।

