प्यार का मंत्र
प्यार का मंत्र
आशा
और
विश्वास
से
हम नयी
सरकार की रचना करते हैं !
करोड़ों
व्यक्तिओं के समूह से
हम एक
योग्य नेता
चुनते हैं !
विकास
का लक्ष्य
ही हमारा सपना होता है!
हर हाथ
को काम
दो वक्त की रोटी
ही हमारा नारा होता है !
यदि
व्यर्थ हम उलझे रहेंगे !
कटुता के
बीज
बोते रहेंगे !
विवादित मुद्दे
को
उठाकर
देश को
आशांत करना !
चुपचाप बैठे
देखकर
बस शांत रहना !
देश का
कल्याण
मानो हो सकेगा !
प्यार
का
सौगात
जब हमको मिलेगा !
विश्व में
होगी हमारी
धूमिल छवि !
उठ खड़े
फिर
हम न होंगे कभी !
