प्यार का असर
प्यार का असर
देख कर मुझे, उनके मुड़ने की खबर है,
आजकल हवाओं में प्यार का असर है,
दिल की गहराइयों में उतरने की खबर है,
धीरे-धीरे आँखों में डुबने का असर है
देखकर मुझे, उनके मुड़ने की खबर है,
मेरी गलियों से उनके गुजरने की खबर है,
हम पर ये अजब सा इश्क का असर है,
गिर के उठने, उठ के गिरने का डर है,
आँखों उतरने जुल्फों में उलझने का डर है,
धीर धीरे ख्याले दिल में बसने का डर है,
होंठों पे गीत या फिर प्यार की गज़ल है,
आजकल हवाओं मे प्यार का असर है...

