STORYMIRROR

क़लम-ए-अम्वाज kunu

Romance Fantasy

4  

क़लम-ए-अम्वाज kunu

Romance Fantasy

पूर्ण अर्थ तुम

पूर्ण अर्थ तुम

1 min
281

अपूर्ण शब्दों में पूर्ण अर्थ तुम 

शाम तुम सुबह तुम 

ख़्याल तुम हर ख़्वाब तुम 

सुकून तुम मरहम तुम 

मेरे होठों कि मुस्कुराहट तुम 

होने वाली हर आहट तुम 

जिंदगी की हर अहसास तुम 

शबनम की बरसात तुम

हर सांस तुम मेरे हर कविता में तुम 

मेरी राह तुम मेरी पहचान तुम 

मैं खुद मैं कहां मेरी अस्त्वितव तुम 

मेरे हर राज तुम मेरी हमराज तुम 

मेरी प्यास तुम मेरी तलब तुम 

मेरी कहानी तुम मेरी आत्मा तुम 

अरमान तुम मेरी ललक तुम 

सम्मान तुम मेरी अर्धांगिनी तुम 

मेरी आखरी ख्वाहिश तुम मेरी सारी दौलत तुम

मांगा हूं रब से बहुत आराधना कर 

वो वरदान तुम 

मेरी व्याख्या तुम मेरे हाथों की लकीर तुम 

मैं तो था बस एक साधारण शख़्स यूं अधमरा

मुझे कामिल बनाई मेरी फरिश्ता तुम 

मेरी स्याही की पहली चाह तुम 

अपूर्ण शब्दों में पूर्ण अर्थ तुम 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance