पुरानी यादें
पुरानी यादें
आज पुरानी कुछ यादों के पन्ने मिल गये
बरसों से जो बंद थे वो अफसाने मिल गये।
हम छोड आए थे पीछे वो जमाने मिल गये
बीते सपनो के फिर पल वो सुहाने मिल गये।
हम जिसे ढूंढ रहे थे पल वो सारे मिल गये
खुशनुमा जिंदगी के वो लम्हें सारे मिल गये।
क्या बताएं, ऐ जिंदगी! खुशी के वो पल सारे मिल गये
हम जहाँ छोड़ आए उन्हें वो वही दोबरा मिल गये।