पतझड़
पतझड़
सबके जीवन में आता है पतझड़
जब झड़ जाते है सारे पत्ते
सूनी हो जाती है शाखाएं
सब कुछ खाली खाली सा होता है
लगता है अब कुछ भी बचा नहीं
फिर तरु के एक कोने से
लेती है कुछ नन्ही पत्तियां जनम
और धीरे धीरे हरियाली से
भर जाता पूरा पादप
जो फिर देता कइयों को जीवन
