प्रतीक्षा
प्रतीक्षा


मुझे यदि
प्रतीक्षा दो
तो उस प्रतीक्षा में
जीने की
शक्ति दो।
मुझे यदि चिंगारियां दो,
तो वे,
बुझे नहीं,
ऐसा उपाय दो।
मुझे यदि आशा दो,
तो उस आशा का
सुंदर प्रतिफल दो।
मुझे यदि कोई,
सपना दो,
उसे सच करने,
का वचन दो,
मुझे यदि प्यार दो,
एक बंधन भी दो।