प्रेम करो
प्रेम करो
प्रेम किया हो तो
उस प्रेम को सवारना सीखो,
अपने प्रेम के रास्ते में
खुद चलना सीखो ।
प्रेम किया हो तो
परीक्षा भी देना सीखो ,
प्रेम की परीक्षा में सफल होने के लिए
अपनी प्रेम पर अटूट विश्वास करना सीखो।
प्रेम का मार्ग
खुद श्री कृष्ण ने हमें दिखाया हे,
अपने प्रेम राधा को पाने के लिए
श्री कृष्ण ने भी मानव का रूप लिया है।
प्रेम छल का नेहीं
विश्वास का प्रतीक है,
छल तो कर लोगे सबके के साथ
लेकिन प्रेम की भी लीला अपरंपार है।
सच्चे प्रेम की साक्षी
हवन कुंड का आग ही होता है,
सच्चा प्रेम सफल उसका ही होता है
जो अपनी प्रेम पर ना कोई सवाल उठाता है।

