माँ रब रखा है
माँ रब रखा है
पैदा किया जिस माँ ने तुमको
उस माँ को हमेशा सुख देना,
जो भी आये मुश्किलें सामने
उस माँ को कभी ना दुःख देना।
सपने देखे तुमने जो भी
उस सपने को पूरा कर आना,
माँ के लिए भी उस सपने में
थोड़ा सी जगह बचा कर रखना।
वो माँ सब सुख देती है
वो माँ जगत संसार है,
वो माँ ही है मेरे नास नास में
वो माँ ही रब रखा है।
दुनिया नकली खोज ते है साब
नकली दुनिया में क्या रखा है,
माँ के आंचल में देखो आके
असली दुनिया वहां रखा है।
कुछ भी कहो या ना कहो
हर माँ की बात कुछ अलग ही होती है,
हमे डाटे या मारे प्यार से
सबसे ज्यादा दुःख उस माँ को ही होती है।
वो माँ सब सुख देती है
वो माँ जगत संसार है,
वो माँ ही है मेरे नास नास में
वो माँ ही रब रखा है।
