STORYMIRROR

Dibakar Karmakar

Inspirational

4  

Dibakar Karmakar

Inspirational

माँ रब रखा है

माँ रब रखा है

1 min
274

पैदा किया जिस माँ ने तुमको

उस माँ को हमेशा सुख देना,

जो भी आये मुश्किलें सामने 

उस माँ को कभी ना दुःख देना।


सपने देखे तुमने जो भी

उस सपने को पूरा कर आना,

माँ के लिए भी उस सपने में

थोड़ा सी जगह बचा कर रखना।


वो माँ सब सुख देती है

वो माँ जगत संसार है,

वो माँ ही है मेरे नास नास में

वो माँ ही रब रखा है।


दुनिया नकली खोज ते है साब

नकली दुनिया में क्या रखा है,

माँ के आंचल में देखो आके

असली दुनिया वहां रखा है।


कुछ भी कहो या ना कहो

हर माँ की बात कुछ अलग ही होती है,

हमे डाटे या मारे प्यार से

सबसे ज्यादा दुःख उस माँ को ही होती है।


वो माँ सब सुख देती है

वो माँ जगत संसार है,

वो माँ ही है मेरे नास नास में

वो माँ ही रब रखा है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational