STORYMIRROR

Dibakar Karmakar

Children

2  

Dibakar Karmakar

Children

वो माँ बाप होते है

वो माँ बाप होते है

1 min
36

ईश्वर को ढूंढने निकले हैं सब

ईश्वर को कौन है पाया,

सच्चे मन से सेवा करो अपने माँ बाप की

क्यूंकि उनपर नज़र आएगा तुम्हे एकदिन ईश्वर का छाया।


जन्नत ढूंढ रहे हो?

जन्नत की सीरी तुम्हारे घर होकर जाती है,

माँ बाप के पैरों में ढूंढ के देखो

जन्नत की परियां वहीं मिलती हैं।


माँ बाप प्यार अपने बच्चो से बोहोत करते है

लेकिन प्यार दिखाने में कच्चे होते हैं,

उनके निर्णय गलत हो सकते हैं

लेकिन उसके पीछे उनके इरादे अच्छे होते हैं।


माँ की अंचल सबको नसीब नही होती

बाप के हाथ का छाया सबके ऊपर नही होता,

माँ बाप की कीमत उनसे जाकर पूछो

जिनके पास माँ बाप नही होते।


खुश नासीब हैं वो लोग 

जिनके पास माँ बाप होते हैं,

माँ बाप का चाया होते हुए भी

उनकी एहमियत ना समझ पाते हैं।

हां उनकी एहमियत ना समझ पाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children