STORYMIRROR

Dibakar Karmakar

Inspirational Others

5.0  

Dibakar Karmakar

Inspirational Others

दिल के अच्छे है -II

दिल के अच्छे है -II

1 min
72

हम भारत के बच्चे हैं

भारत मां पर गर्व करते हैं,

सीना तान के, मूछों को ताव देके

हम भारत मां के रक्षा पर उतर आते हैं।

प्यार, दोस्ती, इज़्ज़त

करने में हम सच्चे हैं ,

धोखाधड़ी हमने कभी सीखी नहीं

वरना कायरों के काम भी अच्छे हैं।

नाकामयाबी हममे जरूर है

लेकिन कोशिश सच्ची है,

पढ़ाई लिखाई में कमजोर जरूर है

लेकिन हम दिल के अच्छे हैं

हां दिल के अच्छे हैं।

इंग्लिश बोलनी नहीं आती

मातृभाषा में गर्व करते हैं,

हमारा सिर्फ एक ही विशेष गुण है

कि हम भारतवर्ष से आते हैं

हम भर भारतवर्ष से आते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational