प्रेम का अहसास
प्रेम का अहसास


हृदय की वह अलौकिक अनुभूति,
जो व्यक्ति विशेष हेतु अलग थी।
मिलना जिसे एहसास खुशियों का,
मुलाकात परसों का सुख की।
दुनिया जहां की सारी चिंताएं,
सिमट जाती मात्र उनके ख्यालों से
शायद तब हमने जाना,
प्रेम प्रेम अनुभूति यही होती है
और हमें भी हो गई है।