STORYMIRROR

ritesh deo

Romance

3  

ritesh deo

Romance

प्रेम

प्रेम

2 mins
155

जब हम किसी के साथ प्रेम में होते हैं तो

अपने आप को सामने वाले के अनुरूप बदल लेते हैं

जो उसे अच्छा लगने लगे सब करने लगते हैं


पर जब वही व्यक्ति बदल जाता है

तब समझ में नहीं आता क्या करें

जिस के लिए ख़ुद को बदल दिया

अपना अस्तित्व मिटा के उस के हिसाब से ढल गए

जब उसे ही हम अच्छे ना लगे तब क्या करें।


कुछ नहीं कर सकते क्यूँकि सामने वाला बदल चुका है

ये वो है ही नहीं जिससे हमें प्यार हुआ था।

जब दो लोग अलग होते हैं तब सबसे दुखद होते हैं

सब खत्म होने के पहले का समय

जब आख़िरी डोर टूटने को होती है


तब एक अन्तिम उम्मीद होती है जो ना जीने देती है

ना मरने पर ऐसी परिस्थिति में

उम्मीद ना रखना ज़्यादा बेहतर होता है

क्यूँकि जो बदल गया है वो बहुत पहले ही

आपको छोड़ के जा चुका है।


जिस तरह कोई मर जाता है तो उसे

ventilator पर भी रख दो तो भी जीवित नहीं हो सकता

उसी तरह जो बदल गया जो छोड़ गया

वो भी वापिस नहीं आएगा।फिर भी जीना पड़ता है


अपने बदले हुए अस्तित्व को वापिस समेटना पड़ता है

क्यूँकि जो लोग आपसे प्यार करते हैं

वो आपको ज़िंदा देखना चाहते हैं।


यही जीवन है यह ऐसा ही होता है।

बदल के मुझे ख़ुद बदल जाने वाले

मुझे मेरा मैं तो वापिस दे दे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance