STORYMIRROR

Poonam Singh

Tragedy Others

4  

Poonam Singh

Tragedy Others

" प्रदूषित हवा "

" प्रदूषित हवा "

1 min
264

वो अपने आँचल में उगाती हैं

चाँद और सूरज और

ढाँपती हैं बच्चों को

प्रदूषित हवाओं से 


मनुष्य ने लांघी 

अतिक्रमण की हर सीमा


सड़कों पर दनदनाती मोटर गाड़ियां

 धुआँ उगलते फैक्टरियों ने भी

 कोई कसर ना छोड़ी

 हवाओं में जहर घोलने से


सर्द हवाओं की सौगात

और इस मधु मास में प्रदूषण 

का कहर घात लगाए

आ बैठा हमारी अंतड़ियों में 

बिन बुलाये मेहमां की तरह

दम घोटु जिंदगी जीने के लिए


खो खो करते बच्चे बुड्ढे

खेतों की पराली 

धुआँ बन आँखों में

समा गई

बिखरे ख़्वाब की तरह

बार बार आंखों को गीला कर जाती


प्रकृति के फेफड़ों में समाई

प्रदूषित तैरती हवा

पृथ्वी की साँसों की घुटन बन गई

झुलस गए उसके बिखरें केस

प्रदूषित हवाओं को थामने में


कहीं हमारी ये भूल तो नहीं इन

हवाओं से समझौता

करने में..... 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy