STORYMIRROR

Kamini sajal Soni

Classics

2  

Kamini sajal Soni

Classics

पन्ना

पन्ना

1 min
209

भारत के मध्य प्रदेश में

नगर बसा एक पन्ना।

हीरो की है खाने यहां

हैं नाम पद्मा परना और झिरना।।


हे शान जुगल किशोर की

जड़े मुरलिया में हीरे ।

नागवंश की कुलदेवी पद्मावती

विराजे किलकिला तीरे।।


अद्भुत स्वामी प्राणनाथ

बलदेव मंदिर जैसे लंदन पैलेस ।

राम जानकी ,स्वामी जी सारंग

बालाजी ,गोविंद जी को नैना तरसे।।


जो कर आए चारों धाम

पन्ना के बिन सब अधूरे।

आके जुगल किशोर चरणों में

हो जाते हैं सब सपने पूरे।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics