STORYMIRROR

Kamini sajal Soni

Inspirational

3  

Kamini sajal Soni

Inspirational

किसान का दर्द

किसान का दर्द

1 min
199


भारत के मेहनती किसान

सबको मिलता तुमसे धनधान् ।

धन्य तुम्हारी मेहनत है

करते हैं हम तुम्हें सलाम।।


श्रम की बूंद से मिट्टी महका कर

बंजर जमीन उपजाऊ करें ।

खेतों में फसलें उगा कर

जन जन का यह पेट भरे।।


क्या मेहनत का फल पूरा मिलता

घर के फूल का दिल है खिलता।

जाना किसी ने दर्द है इनका

यह जन्- जन के भगवान ।।


थक कर यूं ना हारो तुम

श्रम तुम्हारी पूंजी है।

जाना दूर बहुत है तुमको

संघर्ष तुम्हारा जीवन।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational