पक्का इरादा
पक्का इरादा
इरादा पक्का हो तो आसमान झुकता है
हौसला मजबूत हो तो ज़हान झुकता है
यूँ गिड़गिड़ाने से न मिलती सफलता है,
मेहनत के आगे तो हर तूफान झुकता है
जो रखते है, सदा खुद के ऊपर भरोसा,
वो तो हर क्षण लगाते जिंदगी में चौका,
कर्मवीरों के तो आगे हर पहाड़ टूटता है
इरादा पक्का हो तो आसमान झुकता है
खुद में रखते है, जो सदा जुनूँ का सागर,
वो ही करते है, इस दुनिया में चमत्कार,
गर हमारे भीतर है, जीत जाने जा जज्बा,
फिर तो हर शूल, फूल बनकर महकता है
इरादा पक्का हो तो आसमान झुकता है
इरादा सच्चा हो तो भगवान भी मिलता है
