STORYMIRROR

Aditi Vats

Classics

4  

Aditi Vats

Classics

पीला शिवलिंग

पीला शिवलिंग

1 min
290


तप की ओर निकली जब हेम कुमारी 

महलों की थी वो राजदुलारी

मैना देवी से छिपकर

वो आन बसी थी वन पर।


पीली माटी लेकर वो वन की

रचना करने लगी वो शिवलिंग की

वो हाथों के स्पर्श से माटी मुस्कुरा दी

खुद ब खुद वो शिवलिंग रूप में ढल गई।


पार्वती माता की खुशी का ठिकाना न रहा

वो हर्ष और उल्लास में झूम उठी

शिव की पूजा करते करते 

वो खुद शिवमय हो गई।


कोई रंग कम ना आंको

हर रंग का अपना महत्व है

ये माता रानी के नवरत्न है

जिनको कहते हम नवरात्र हैं।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics