STORYMIRROR

Shilpi Goel

Abstract Classics Inspirational

4  

Shilpi Goel

Abstract Classics Inspirational

पावन एकादशी

पावन एकादशी

1 min
334

निर्जला एकादशी का पावन अवसर आया

चलो थोड़ा सा पुण्य आज जाए कमाया

रोक कर वाहन सड़कों पर जाम लगाया

समृद्ध व्यक्तियों को जलपान करवाया

गरीब बच्चों को डांट कर वहाँ से भगाया

वाह-वाह क्या खूब तुमने पुण्य कमाया

प्लास्टिक का धरती पर बोझ बढ़ाया

पर्यावरण को देखो क्या खूब सजाया

मूक पक्षियों की प्यास को ना बुझाया

वाह-वाह क्या खूब तुमने पुण्य कमाया

अगर चाहते हो सच में पुण्य कमाना

तो जरा इन बातों पर तुम गौर फरमाना

गर जो रखते हो एकादशी का उपवास

तो भर दो किसी के जीवन में प्रकाश

दो वक्त का भोजन जरूरतमंद को करवाना

इसको कह सकते हो थोड़ा सा पुण्य कमाना

गरीबों की बस्ती में बँटवा दो थोड़ा अनाज

लगवा दो वहाँ नल बुझा दो उनकी प्यास

पशु-पक्षियों को जो उपलब्ध करवाओ पानी

तब ना जाकर जाए तुम्हारी महिमा पहचानी

आओ थोड़ा सा पुण्य कुछ यूँ हम कमा लें

गैरों को भी अपना समझकर हम अपना लें।


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Abstract