पैसों का पेड़
पैसों का पेड़
थोड़ा-थोड़ा कर पैसों को बचाया
बच्चों को भी निवेश का मह्त्व समझाया
बूंद-बूंद कर घड़ा भरता है
एक-एक सिक्का मह्त्व रखता है
जिस प्रकार एक छोटा सा बीज
अंकुरित हो तरु बनता है
ठीक वैसे एक छोटा सा निवेश
कल का कार्य पूर्ण करता है
किसने कहा बिना मेहनत सफलता मिलती है
यह जिंदगी परिश्रम से ही चलती है
एक-एक पैसा जोड़कर
कल को सुरक्षित करना है
पैसों के पेड़ का होना तो
केवल कोरी कल्पना है.
