STORYMIRROR

ANANDAKRISHNAN EDACHERI

Romance Children

4  

ANANDAKRISHNAN EDACHERI

Romance Children

फूल की हँसी

फूल की हँसी

1 min
329

फूल तरह के कितने

बाग में वह अपने

फुलवारी की संगति से मैं

एक और फूल बना।।


बाग में इक फूलों की रानी

बाकी सब फूलों की प्यारी

बातें लगते हमसे करती सी

बार बार हँसती सी पड़ती


हँसते रहते उसकी

देखो पंखुडी की ओर

लाल पीले नीले रंग के

कितने रम्य वसन !!


हॅसते रहते उसकी

डालो दृष्टि वदन पर

निशान है इक पीड़ा का

 झाँक रहा है उससे


अपने फूल-मन आता

ललना सी वह रुलाई

दिल फूल प्रकट न करता

अंदर रोता बाहर हॅसता


हेतु रानी की पीड़ा की

हेय से न सुनने की

रानी के मन सागर भीतर

क्लेश कथा थी काँटों की।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance