STORYMIRROR

ANANDAKRISHNAN EDACHERI

Classics Inspirational Thriller

4  

ANANDAKRISHNAN EDACHERI

Classics Inspirational Thriller

वसंत आया

वसंत आया

1 min
366

मस्त खुशी की वेला है यह

वसंत राजा भूतल उतरे।

रंग बिरंगे ताज पहनकर

सबको मोहित करने आए।


अंधकासुर नाम का दानव

अंधकार बिछाकर टहला।

 उसका वध कर डालना है

यह,शिव सुत द्वारा संभव था


कामदेव के कहने पर फिर

शक्ति का तप करके विधाता

सरस्वती को प्रकट किया नव

सृष्टि का भी सृजन किया।


पुष्पित होकर वसंत आया

नयनों को नव दर्शन देने

आम की मंजरियों को थामे

 हाथी जैसा वसंत आया।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics