फुटपाथ पर बच्चे बैठते क्यों है
फुटपाथ पर बच्चे बैठते क्यों है
फुटपाथ पर बच्चे बैठते क्यों हैं ?
हाथ फैला कर बच्चे गिड़गिड़ाते क्यों हैं ?
रोटी के एक निवाले के लिए बच्चे तरसते क्यों हैं ?
दर-दर भटक कर बच्चे ठोकर खाते क्यों हैं ?
न कंधे पर बाप का हाथ है
न सर पर माँ का आँचल है
इस फटेहाल हालात में बच्चे रहते क्यों हैं ?
सारी सरकारें जब ग़रीबों के नाम पर बनती हैं
तो वर्षो से ये बच्चे इसी हालात में क्यों हैं ?
करोड़ो की योजनाएँ, परियोजनाएं
सब ग़रीबों के लिए बनाई जाती है
फिर भी इन मासूम बच्चों के हाथों में कटोरा क्यों है ?
संसद के अंदर उजाला ही उजाला है
पर इस देश के माथे पर ये काला दाग क्यों है ?
कौन है जो इन मासूम बच्चों का इस्तेमाल करता है ?
अपने भविष्य को बनाने के लिए
इन मासूमों के भविष्य को ख़राब करता है
क्यों सरकारें इन मासूमों पर ध्यान नहीं देती ?
ये नेता, अभिनेता, क्रिकेटर, पूंजीपति नहीं है
क्या इसलिए सरकारें इनका कोई संज्ञान नहीं लेती ?
जब देश का भविष्य फुटपाथ पर पल रहा है
तो हम कैसे समझे मेरा देश आगे बढ़ रहा है..
