फिर जीवंत हो जाएं
फिर जीवंत हो जाएं
समय के साथ
गुम हुआ
जीवन से आनंद
करें कुछ मनपसंद
करें कुछ नया सा
करें कुछ अलग सा
मुदित मन हो जाएं
फिर जीवंत हो जाएं
क्यों ना किसी दिन
पार्क में जाएं
बच्चों को खेलता देखें
खुद बच्चा बन जाएं
बच्चों संग खेलें
बच्चों संग बतियाएं
फिर जीवंत हो जाएं
किसी दिन यूं भी करें
साहित्य संगीत से जुड़ जाएं
पढ़ें कोई कविता, कहानी
कोई गीत कोई ग़ज़ल गुनगुनायें
डायरी पैन उठाएं
कुछ लिखने का मन बनाएं
फिर जीवंत हो जायें
या निकल जाएं यात्रा पर
नये लोगों से मिलें नये दोस्त बनाएं
या किसी पुराने दोस्त के घर हो आएं
या किसी वृद्धाश्रम जाएं
बुजुर्गो संग बैठे
उनके अनुभव सुन आएं
या फुटपाथ पर रहते परिवार की
खैर खबर ले आयें
बच्चों को बिस्किट बांट आएं
फिर जीवंत हो जाएं।।
