STORYMIRROR

yashoda nishad

Romance

4  

yashoda nishad

Romance

फिर एक मुलाकात करनी है

फिर एक मुलाकात करनी है

1 min
387

फिर एक मुलाक़ात करनी है

आज तुमसे एक बात करनी है।

कुछ अधुरा सा समान है जीवन में,

चल आज मिलकर अमल करना है।

दिल जो मेरा तेरे सीने में रह गया,

बाकी रहा जो मिलन, पूरा करना है।

छोड़कर रंजिशें दुनियादारी की,

कुछ तेरा-मेरा रहा, 

अब हमारा करना है।

दूर कर गिले-शिकवे,

पहली मुलाक़ात सी नज़रें करना है।

ठहर सा गया है, 

दर्द के दरिया में ये रिश्ता,

चल आज फिर से निर्मल करना है।

ढलने लगा अब ये आफ़ताब फ़लक का,

खल रहा है सफ़र, 

तेरे बिन साथ का।

अहम की राख में दबा अहसास,

फिर से चिराग़ जलाना है।

चलती आँधियों को समेटकर,

फिर बस एक झोखा करना है।

चल इस बन्धन को, 

फ़िर से प्यार बनाना है

भटके दिलो के इस संबन्ध को,

रिश्ता करना है।

किस मोड़ पर छुट्टी थी,

ये कहानी भुलाना है।

यादों के उस ढेर से तुझे

मुझे अपना करना है।

टूटे हुए सफ़र को फ़िर से साथ करना है

फिर कोई एक मुलाक़ात करना है।। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance