एक दिन वो तन्हा छोड़ जायेंगे
एक दिन वो तन्हा छोड़ जायेंगे
1 min
173
पाता नही था एक दिन वो यू तन्हा छोड़ जाएंगे।
बीच सफर में साथ निभाने का वादा करके यू साथ छोड़ जाएंगे।
ऐसी क्या खता की थी हमने जो तुमने जाने से पहले
बताना भी जरूरी नही समझा,
ना जाने क्यों आज भी दिल में तुम्हारे लिए ही फ़ीलिंगस आती है
इतना सब हो जाने के बाद भी तुमसे नफरत नही होती है,
बस रब से एक दुआ मांगते हैं, कि तुम जहाँ कही भी हो खुश रहना बस यही हमारी आखरी तमना हैं,,,,,,!!
