पहेली
पहेली


ऐसे ही मुड़-मुड़कर देखती हो
क्या चल रहा है दिल में जरा हमें भी बताओ
तेरी वो सहेली बन गई हैं एक पहेली
कैसे सोल्व करूँ जरा हमें भी बताओ।
ना बात करती हो, ना किसी का सुनती हो
परेशान हो तो जरा हमें भीे भी सताओ
लाइक तो तुम मुझे बहुत करती हो
बात तुम करोगी या मैं जरा हमें भी बताओ।
अपनी हाँ तुम दिल में ही छुपाती हो
अपनी हाँ में जरा हमें भी छुपाओ
दिन भर यूँ ही हँसी मजाक करती हो
अपने मुखड़े की स्माइल कभी हमें भी बनाओ।