STORYMIRROR

Deepika Sahu

Children

4  

Deepika Sahu

Children

पहचान

पहचान

1 min
242


कामयाबी की ओर ले चलूँ तुझे

इन छोटी कश्तियों का सहारा नहीं

जाना अकेले अपनी मंजिल पर

किसी से कुछ वास्ता नहीं

रखना अपनी अलग पहचान

इन चंद लम्हों की खुशी से कोई वास्ता नहीं

रहना अपनी मंजिल में

जहाँ उड़ान सबकी हो तुझे पाने की

पर तुझ सा कोई दूजा नहीं

हिम्मत से लड़ना अपनी जिंदगी की तन्हाई से

ये दुनिया है यहाँ रहना संभाल के किसी से कोई वास्ता न

अपनी पहचान रखना इन हवाओं की छनकार सा

जब चलो तो तेरी जयजयकार हो एक बौछार सा

हमेशा रहना अपनी लड़ाई में कुछ करने की

यहाँ तेरा मेरा किसका कौन सब भुलावा

मिलकर जूझकर लगाना अपनी लक्ष्य की निशानी को

वो मिलेगी तुझे वो तेरी पहचान हर हमेशा तेरी आरमान

कभी किसी की बिगड़ी बातों में उलझ कर

न रहना भीड़ अंधेरे को

है मालूम मुझे तू सिकंदर है इस जहाँ का

ये अमर कहानी रच अपनी कामयाबी की

यहाँ सिक्का अपना उछाल ले

छोड़ दे अपनी पहचान अपनी कामयाबी ले जा!!! 


                


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children