STORYMIRROR

Deepika Sahu

Inspirational Others Children

4  

Deepika Sahu

Inspirational Others Children

ज्ञानदीप

ज्ञानदीप

1 min
388

अँधेरी रात का उजाला बना

देश को सम्हालने वाला एक रखवाला बना

अपनी जिंदगी लगा दी अपने देश को बचाने में

ऐसा मेरा देश का रखवाला स्वामी विवेकानन्द बना

कर्म के पथ पर रहे हमेशा अग्रसर 

करते सब को प्रेरणा प्रदान

ज्ञानदीप की ज्योति बनकर

सबको देते हैं वो ज्ञान

सूर्य चन्द्र पृथ्वी आकाश सब का करते ध्यान

उठो जागो और तब तक नहीं रुको ऐसा है उसका अनुमान

एकता एकाग्रता की बात बताये ऐसे बने महान

मेहनत की सीढ़ी पर चलकर अपना बनाया पहचान

महावीरों महान कथनों ग्रंथों में उसका हैं नाम

असत्य पर सत्य की जीत, अन्याय पर न्याय की जीत

ऐसा हैं उसका सोच विचार

ब्रह्मांड की सारी शक्ति लिये कर्म पथ पर चले

न डरे न घबराये औरों को साथ ले चले

ऐसा हैं हमारे भारत का वीर सपूत स्वामी विवेकानंद का विचार

इसलिए उसके चले जाने के बाद भी स्वामी विवेकानंद का हैं मान और सम्मान!!!  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational