किताब
किताब
कोरे कागज में सारे अल्फाज लिखो
किताब के पन्नों पर तुम इतिहास लिखो
एक एक दिन की मेहनत का हिसाब होगा
अपने कलम से अपना ख्वाब लिखो
जिंदगी की सफर में कठिनाइयों के मोड़ मिले
दुनिया के झमेले में कभी किताब को न भूले
भूल जाओ तुम मौज मस्ती पर तुम किताब को न भूलो
छोटे छोटे किताब में पूरे जीवन का सार है
पढ़ो इसे मन से तो यही तुम्हारा घर द्वार है
ज्ञान के सागर में किताब का महत्व हैं
लहरो से ऊंचा ज्ञान का प्रसार है
एक शब्द से मिला वाक्य मुहावरा बना देती है
अनपढ़ व्यक्ति को किताब का हर पन्ना महान बना देती है
पढ़ लो किताब तो यही भविष्य का मार्ग हैं
हैं छोटा सा किताब मगर यही जीवन का आधार है!!!