STORYMIRROR

Kishan Negi

Drama Romance Tragedy

4.5  

Kishan Negi

Drama Romance Tragedy

पगली जो है

पगली जो है

1 min
265


कोशिश तो बहुत की थी

उसे समझाने की

मगर पगली समझती ही नहीं

सोचता हूँ कैसे समझाऊँ उसको

जो समझती तो सब है

लेकिन जताती है जैसे कुछ समझी नहीं

मैंने तो बस इतना कहा था कि

रास्ता चुना है जो उसने

भरा हैं कांटों से क़दम कदम

सफर ग़र पूरा हो भी जाए तो क्या

मंजिल फिर भी नहीं मिलेगी

पिछली मुलाकात में भी 

यही तो कहा था कि 

रास्ते अब जुदा होने चाहिए हमारे

क्योंकि जिस पर मरती है वह आज भी

पांव थक गए हैं उसके

धड़कनें भी जाने कब दग़ा दे जाएँ

सांसें भी मेहमान हैं कुछ पल की

साथ अब वह चल न पायेगा दूर तक

बेहतर होगा अगर तलाश करे

इक नए हमसफर की

शायद पता ये सब उसको भी है

इसीलिए रूठना भी छोड़ दिया

खफा होने की जगह 

अब बस मुस्कुरा देती है

मालूम है उसको भी 

जिसे ख़ुद से ज़्यादा चाहती 

मेहमान है चंद पलों का

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama