STORYMIRROR

Ajay Singla

Romance

3  

Ajay Singla

Romance

पड़ोसन

पड़ोसन

1 min
356

सत्रह साल का था तब मैं और 

उसकी उम्र थी सोलह की 

पड़ोस में मेरे रहती थी वो 

देखके उसको मचले जी 


दोनों सुबह साइकिल पर जाते 

एक ही कॉलेज में पढ़ते थे 

बातचीत कम ही थी होती 

शायद थोड़ा सा डरते थे 


छिप छिप कर मैं उसे देखता 

छत पर जब वो पढ़ती थी 

कभी वो हंस देती थी लगता 

शायद मुझपे मरती थी 


हिम्मत मैं जुटा ना पाया 

उस से मैं इजहार करुं 

मन में ही बस कह देता था 

मैं तुमसे ही प्यार करुं 


दिन भर उसकी ही याद में 

आहें भरता रहता था 

अपने दिल की सारी बातें 

बस सपनों में कहता था 


मिल गए एक दिन रास्ते में हम 

दिल था धड़क रहा मेरा 

पर सोचा था आज ही कहना 

सदिओं से आशिक़ हूँ तेरा 


बात ये सुन के बोली वो 

कहती मेरे दोस्त तुम 

कोई और है मेरे दिल में 

कर गयी मुझको वो गुमसुम 


घर आकर मैं रोया था जो 

आँख से आंसू बहने लगे 

क्या हुआ है तुमको बेटा 

घर वाले भी कहने लगे 


अगले दिन मैं छत पे खड़ा था 

एक नई पड़ोसन आई थी 

मुझे देख शरमाई थी वो 

मुझको भी वो भायी थी 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance